चौथम प्रखंड के पंचायतों में होगा पैक्स का चुनाव, प्रशासनिक तैयारी तेज
चौथम प्रखंड में 13 पैक्स में से 10 पैक्स के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने बताया कि पिपरा और बुच्चा पंचायत में चुनाव नहीं होंगे। चुनाव तिथि की घोषणा हो चुकी है और मतदाता सूची...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 25 Oct 2024 01:37 AM
Share
चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड में वैसे तो कुल 13 पैक्स है, लेकिन दस पैक्सौं में ही चुनाव होगा। जिसको लेकर तैयारी चरम पर है। बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने गुरुवार को बताया कि पिपरा एवं बुच्चा पंचायत में पैक्स का टर्म पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा सरसवा, ठुठी मोहनपुर, रोहियार, हरदिया, धुतौली, नीरपुर, तेलोंछ, चौथम, मध्य बौरने (कैथी) एवं पश्चिमी बौरने (सरैया) पैक्स में चुनाव होगा। बीडीओ ने बताया कि चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। बीडीओ ने कहा कि पैक्स के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।