रेल ट्रैक पर मिला वृद्धा का शव
खगड़िया-उमेशनगर रेल खण्ड पर कोठिया गांव के पास 60 वर्षीय कुंती देवी का शव मिला। उनकी पहचान परमानंदपुर के सागर पासवान की पत्नी के रूप में हुई। आरपीएफ इंसपेक्टर ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय...
खगड़िया। खगड़िया-उमेशनगर रेल खण्ड के बीच कोठिया गांव के पास रविवार को रेलवे ट्रैक पर एक 60 वर्षीया वृद्धा का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान परमानंदपुर के सागर पासवान की पत्नी कुंती देवी के रूप में की गई है। इधर आरपीएफ इंसपेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि खगड़िया उमेश नगर के बीच एक वृद्ध महिला लाइन के बीच मृत अवस्था में पड़ी हुई है कि सूचना पर सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह घटना स्थल भेजा गया। घटना स्थल ब्लॉक क्षेत्र का रहने पर स्थानीय पुलिस थाना गंगौर को सूचित किया गया। सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।