ट्रांसफर व पोस्टिंग का आवेदन हुआ रद्द, अब पहली दिसंबर से करेंगे आवेदन
खगड़िया में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए पहले किए गए आवेदन को रद्द कर दिया है। अब शिक्षकों को नए सिरे से 1 से 15 दिसंबर तक आवेदन करने का अवसर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के...
खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के लिए पूर्व में किए गए आवेदन को रद्द कर दिया है। अब आवेदन करने का समय नए सिरे से पहली से आगामी 15 दिसंबर तक निर्धारित किया है। बता दें कि ई शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन के लिए 22 दिसंबर का समय निर्धारित थी। पर, कोर्ट द्वारा स्टे लगा दिए जाने से अब विभाग ने भी पूर्व में किए गए ऑनलाइन आवेदनों को रद्द कर दिया है। अब नए सिरे से विशेष परिस्थिति वाले शिक्षकों का पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का मौका देने की बात की गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को आदेश जारी कर यह निर्णय लिया है। जिसमें साफ कहा गया है कि समस्या से ग्रसित होने वाले शिक्षक जो स्थानांतरण के लिए इच्छुक हैं, ऐसे शिक्षकों को किसी विशेष समस्या के कारण अपने स्थानांतरण के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपना आवेदन नए सिरे से पहली से आगामी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं। इधर विभाग ने पहले ही सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देकर वर्तमान स्कूल में ही बने रहने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।