सड़क पर गंदे पानी बहने से आवागमन में परेशानी
बोले खगड़िया 4:::::: सड़क पर गंदे पानी बहने से आवागमन में परेशानीसड़क पर गंदे पानी बहने से आवागमन में परेशानीसड़क पर गंदे पानी बहने से आवागमन में परेशानीस

बेलदौर, एक संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर बारह आदर्श मिडिल स्कूल बेलदौर के निकट बने पीसीसी सड़क पर नाला के गंदे पानी का बहाव गत एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जाने से आस पास के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित होने वाले लोगों के मुताबिक इसकी जानकारी संबंधित वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद ममता कुमारी के अलावा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दी गई, लेकिन कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में मुख्य पार्षद ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, यथाशीघ्र समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।