गार्ड बैरक में गाली गलौज व मारपीटमामले में दो सिपाही निलंबित
गार्ड बैरक में गाली गलौज व मारपीटमामले में दो सिपाही निलंबितगार्ड बैरक में गाली गलौज व मारपीटमामले में दो सिपाही निलंबितगार्ड बैरक में गाली गलौज व मार
खगड़िया/बेलदौर। हिन्दुस्तान टीम एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बेलदौर थाना के दो पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीते 20 नवंबर को बेलदौर थाना के गार्ड बैरक में डायल 112 मोटरसाइकिल के ईंधन के कूपन लाने को लेकर एक पीटीसी व एक सिपाही में विवाद हो गया। विवाद में दोनों के बीच गाली गलौज व मारपीट का भी मामला सामने आया था। इसी मामले में एसपी ने पीटीसी पिन्टु कुमार पासवान व सिपाही धीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बेलदौर थानाध्यक्ष द्वारा लिखित प्रतिवेदन दिया गया। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने बताया कि पीटीसी व सिपाही का यह कार्य घोर अनुशासनहीनता एवं उदंडता का परिचायक है। जो पुलिस के छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। दोनों को निलंबन अवधि में पुलिस केन्द्र में योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक सप्ताह में अब तक एक थानाध्यक्ष समेत 18 किए जा चुके हैं निलंबित: बीते एक सप्ताह में एसपी ने एक थानाध्यक्ष समेत 18 पुलिस पदाधिकारी, सिपाही को निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि गंगौर के तत्कालीन थानाध्यक्ष लाल बिहारी यादव, चौथम थाना के अपर थानाध्यक्ष अभय कुमार तिवारी, मानसी थाना के एक एएसआई, चौथम थाना के एएसआई सुरेन्द्र महतो को विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए निलंबित कर चुके हैं। इसके अलावा बीते 16 नवंबर को कार्रवाई करते हुए चार दारोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। जिसमें तीन दारोगा, एक हवलदार व आठ सिपाहियों पर छुट्टी से ससमय वापस नहीं लौटने के आरोप था। बताया जा रहा है कि एसपी ने छुट्टी पर जाने के बाद वापस नहीं लौटने पर पुलिस केन्द्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक जागृति कुमारी, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, महिला थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार साह को निलंबित किया गया था। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थापित हवलदार सुरेश राम, चित्रगुप्तनगर थाना में पदस्थापित महिला सिपाही जूली भारती, पुलिस लाइन में पदस्थापित महिला सिपाही नंदिता प्रियदर्शी, पुष्पलता कुमारी, कुमारी सुभद्रा राय, राहुल कुमार, राजेश कुमार दास, बेलदौर थाना में पदस्थापित अनु कुमारी, व पुलिस कार्यालय के लेखा शाखा में पदस्थापित चंदन कुमार को निलंबित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।