Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDeteriorating Condition of Maheshkhunt to Baurna Road Causes Hardship for Locals

ाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील

ाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दीलाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दीलाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 11 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
ाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील

ाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील ाहेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि

महेशखूंट बाजार से बौरना जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क की हालात इतनी खराब है कि वहां से निकलते समय लोगों की सांसें फूल जाती है। छात्र नेता दीपक यादव ने बताया कि उक्त सड़क से दर्जनों गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों में से एक है, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत न होने से लोगों के लिए कष्टदायी हो रहा है। यहां से रिक्शा, साइकिल व अन्य वाहन बड़ी मुश्किल से हिचकोले खाते हुए निकल पाते है, क्योंकि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि करीब दस हजार लोगों इस सड़क होकर आते जाते हैं, लेकिन सड़क में बड़े बड़े गड्ढे में जल जमाव से परेशानी हो रही है। इस तरह से लोगों के लिए सड़क किसी आफत से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि जब सरकार को सुविधा टैक्स दे रहे है, तो इसके एवज में बेहतर सड़कें होनी चाहिए, लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बताया गया कि इस रोड से श्मशान घाट जाने के लिए लोगों को पसीने बहाने पड़ रहे हैं। पैदल जाते समय लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। बौरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासीर इकवाल, मदारपुर पंचायत के कृषि सलाहकार पंकज दास आदि ने बताया कि सड़क जर्जर अवस्था में है। ऐसे में लोग गड्ढे की वजह से बहुत परेशान है। सुबह से लेकर रात तक लोगों का आना-जाना लगता रहता है। मगर लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार ने बताया उक्त सड़क की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें