जांच में डेंगू के छह मरीज मिले, वार्ड में लटका है ताला
गोगरी प्रखंड में डेंगू का प्रकोप फैलने से कई गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। रेफरल अस्पताल में छह मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन डेंगू वार्ड में किसी को भर्ती नहीं किया गया। मरीज निजी क्लिनिक में...
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप फैलने से कई गांव के लोग अक्रांत है। जिससे लोगो मे डेंगू फैलने का दहशत बना हुआ है। रेफरल अस्पताल गोगरी के पैथोलेब में जांच के दौरान छह मरीज डेंगू पॉजेटिव पाया गया। शुक्रवार को डेंगू पीड़ित मरीज को डॉक्टर ने खान पान एवं रहन सहन के उचित सलाह दिया लेकिन अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्डो में भर्ती नही किया। बताया गया कि अस्पताल के पहली मंजिल पर डेंगू वार्ड बनाया गया है लेकिन अब तक एक भी मरीज को वार्ड में भर्ती नही किया गया है। अस्पताल प्रशासन सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर रहे है। डेंगू वार्ड में ताला लटका हुआ रहता है।जबकि शेर चकला, इंग्लिश महेशखूंट, गोगरी बाजार, रामपुर, बोरना आदि गांव के लोग डेंगू से पीड़ित होकर नीजी क्लिनिक में अपना इलाज करा रहे है। आउट डोर में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित होकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंच रहे है। लंबे दिनों से बुखार रहने वाले मरीजो में डेंगू सिम्टम प्रतीत होने पर डेंगू की जांच अस्पताल के लैब में कराया जाता है। डेंगू निगेटिव रहने पर उन मरीज को टाइफाइड की जांच कराने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में प्लेटलेट घट जाता है तो कोई जरूरी नही है कि डेंगू हो गया है। टाइफाइड बुखार होने पर भी प्लेटलेट घट सकता है। चिकित्सीय जांच कराकर चिकित्सक के सलाह के अनुसार खानपान करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।