Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाDelay in Repairs of New Bridge Over Budhi Gandak River in Khagaria

बूढ़ी गंडक नदी पर निर्मित नए पुल पर आवागमन के लिए अभी और करना होगा इंतजार, दिसंबर तक होगा चालू

खगड़िया के बूढ़ी गंडक नदी पर नया पुल जुलाई 2023 से क्षतिग्रस्त है, जिससे आवागमन ठप है। मरम्मत का कार्य धीमी गति से चल रहा है और अब दिसंबर अंत तक चालू होने की संभावना है। मुंबई की कंपनी इस कार्य को कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 30 Oct 2024 01:23 AM
share Share

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के एनएच-31 के बूढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन के लिए अभी और इंतजार करना होगा। पुल की मरम्मत जिस मंथर गति से चल रहा है इसको देखकर लगता अगले दो माह और काम चलेगा। दिसंबर माह के अंत तक ही सब कुछ ठीकठाक रहा तो आवागमन चालू हो सकता है। इसका संकेत पुल निर्माण के उच्चाधिकारियों ने भी दी है। फिलहाल पुल के बॉक्स में नीचे गुणवत्ताहीन कंक्रीट को ठोककर हटाया जा रहा है। नोजल के सहारे मोनोपाल केमिकल डालकर उसे दुरुस्त किया जा रहा है। पुल के कंक्रीट हिस्से जिस तरह से ठोकने पर भरभरा जाते हैं इससे लगता है कि पुल निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल विभाग व निर्माण कंपनी ने नहंी रखी। जिसके कारण मरम्मत में अधिक समय लग रहा है। वही विभाग व निर्माण कंपनी भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। जिसके कारण नए पुल के चालू होने में अधिक वक्त लग रहा है।

बंबई की कंपनी कर रही है पुल की मरम्मत: गंडक नदी पर पुराने पुल के समानांनतर साढ़े 15 करोड़ की लागत से निर्मित नए पुल की मरम्मत बंबई की कंपनी धीरेन्द्र एंड पावर ग्रुप कर रही है। कंपनी के एक इंजिनियर, दो सुपरवाइजर की निगरानी में 11 मजदूर पिछले पंाच माह से काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत मई माह में हिन्दुस्तान द्वारा लगातार खबर प्रकाशित के बाद जून माह में विभाग ने काम शुरू किया। जिसके बाद काम लगातार फिलहाल जारी है।

पुल चालू को लेकर लगातार बढ़ रहा है डेडलाइन: क्षतिग्रस्त नए पुल चालू को लेकर निर्माण कंपनी द्वारा लगातार डेडलाइन बढ़ाया जा रहा है। पहले गत जुलाई माह तक डेडलाइन बतायी गई। इसके बाद फिर इस अक्टूबर माह के अंततक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जो काम को देखकर अगले दो दिनों में संभव नहंी है। अब विभाग व निर्माण कंपनी अगले दिसंबर माह के अंत तक चालू करने की बात कही है। काम की प्रगति देखने के लिए सोमवार को एनएचआई व पुंज लॉयड कंपनी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रतिनियुक्त इंजीनियर को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

गत 20 जुलाई 2023 से नए पुल के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन है ठप : बूढ़ी गंडक पर निर्मित नए पुल के क्षतिग्रस्त होने से गत 20 जुलाई 2023 से आवागमन बंद है। जिसके कारण 1960 के दशक में निर्मित पुराने पुल से लोगों व वाहनों का आवागमन हो रहा है। नए पुल चालू होने के महज चार माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद विभाग ने पुल पर मरम्मत को लेकर आवागमन रोक दिया। पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद 20 जुलाई से 2 अगस्त तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। काफी मशक्कत के बाद पुराने पुल के इंजीनियरों की टीम ने बेयरिंग आदि बदलकर 3 अगस्त 2023 से आवागमन बहाल किया। मिली जानकारी के अनुसार पुल की मरम्मत के बाद बनारस से इंजीनियरों की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही आवागमन की हरी झंडी मिलेगी। यह पुल अब कब तक चाल होता है इस पर लोगों की बेसब्री से नजर टिकी है।

बोले अधिकारी:

पुल की मरम्मत को लेकर काम जोर शोर से चल रहा है। आगामी दिसंबर माह के अंत तक क्षतिग्रस्त नए पुल पर आवागमन चालू कर दिया जाएगा।

अजय कुमार सिंह, प्रबंधक, पुंज लॉयड कंपनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें