ाू-धारियों को मुआवजा देने में हो रही है देरी, कल होगी बैठक
ाू-धारियों को मुआवजा देने में हो रही है देरी, कल होगी बैठकाू-धारियों को मुआवजा देने में हो रही है देरी, कल होगी बैठकाू-धारियों को मुआवजा देने में हो र
ाू-धारियों को मुआवजा देने में हो रही है देरी, कल होगी बैठक ाू-धारियों को मुआवजा देने में हो रही है देरी, कल होगी बैठक
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
्रखगड़िया मे विभिन्न विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। वही भू-धारी को मुआवजा की गति अति धीमी है। यह बातें यह बातें बिहार किसान मंच के जिला मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि गोगरी अंचल में 500 एकड़, परबत्ता में 100 एकड़, बेलदौर में 160 एकड़, अलौली में 350 एकड़ जमीन वर्षो से गैर मंजरुआ खास भूमि सरकारी घोषित करने जिला प्रसाशन जा रही है। दूसरी तरफ डेढ़ लाख जमबंदी रद्द करने जा रही है। इन तमाम सवलों सहित पैक्स में धान खरीद, पशु आहार कारखाना में मक्का खरीद सुनिश्चित कराने व खगड़िया में राष्ट्रीय किसान अधिवेश को लेकर बिहार किसान मंच की बैठक 19 जनवरी को खगड़िया के सन्हौली दुर्गा स्थान में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।