क्रॉप कटिंग को लेकर कृषि कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में मंगलवार को बेलदौर और चौथम प्रखंड के कृषि कर्मियों के बीच क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा और श्याम कुमार ने इस...

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में मंगलवार को बेलदौर एवं चौथम प्रखंड के कृषि कर्मियों के बीच क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा एवं प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से कृषि कर्मियों के बीच क्रॉप कटिंग पर चर्चा करते हुए प्रत्येक पंचायत के पांच-पांच खेसरा में यह क्रॉप कटिंग किए जाने की बात बताई गई। सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि इस क्रॉप कटिंग से क्षेत्र के पैदावार का आकलन किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में कृषि सलाहकार अमरकांत कुमार, अमृतेश कुमार, हरि नंदन कुमार, एटीएम राहुल कुमार, सहायक तकनीकी माधुरी कुमारी, राजकुमार, प्रभात कुमार, कृषि समन्वयक रोशन कुमार समेत चौथम प्रखंड के दर्जनों कृषि कर्मी मौके पर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।