अधिक कीमत पर बेच रहे थे खाद बीज, शो कॉज
अधिक कीमत पर बेच रहे थे खाद बीज, शो कॉजअधिक कीमत पर बेच रहे थे खाद बीज, शो कॉजअधिक कीमत पर बेच रहे थे खाद बीज, शो कॉज
खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के गोगरी व मड़ैया के खाद बीज विक्रेता से निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बीज बेचे जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि गोगरी के लक्ष्मी नगर हाट स्थित पंकज इंटरप्राइजेज से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक बिक्री करने, बिक्री पंजी में किसानों के नाम पर अत्यधिक मात्रा में उर्वरक का उठाव अंकित करने एवं ई पॉश मशीन एवं भंडार के मिलान करने में अंतर पाए जाने पर गुरूवार को स्पष्टीकरण पूछा गया है। डीएओ ने बताया कि मामले के संज्ञान में आने के बार एसएओ गोगरी से जांच कराए जाने पर ई पॉश मशीन में उपलब्ध भंडार एवं गोदाम में भंडारित उर्वरक के भंडार के मिलान करने पर अंतर पाया गया। डीएओ ने स्पष्टीकरण पूछते हुए कहा कि भंडारित उर्वरक क ा मिलान करने पर अंतर पाया जाना स्पष्ट करता है कि आपके द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 क ा खुलेआम उल्लंघन करते हुए उर्वरक की कालाबाजारी की जा रही है। तथा जीरोटॉलरेंस नीति के विपरीत/प्रतिकूल कार्य कर किसान के हित को क्षति पहुंचाया जा रहा है। यह अत्यंत ही गंभीर व संवेदनशील विषय है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव दें। जबाव संतोषप्रद नहीं होने पर लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मड़ैया स्थित एक खाद बीज विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बीज बेचे जाने को लेकर डीएओ ने शो कॉज किया है। डीएओ अविनाश कुमार ने बताया कि मड़ैया के किसान घर दुकान की जब वे जांच करने पहुंचे तो वहां पर किसानों ने एमआरपी से अधिक कीमत पर खाद बीज बिक्री करने की शिकायत की। शिकायत के बाद दुकानदार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएओ ने कहा कि अगर जबाव संतोषप्रद नहीं रहा तो लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। इधर डीएओ ने लोगों से अपील किया है कि अगर निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद अथवा बीज की बिक्री किसी दुकानदार द्वारा की जाए तो इसकी शिकायत करें। जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।