देश की आजादी में भाकपा का रहा अहम योगदान: राज्य सचिव
देश की आजादी में भाकपा का रहा अहम योगदान: राज्य सचिवदेश की आजादी में भाकपा का रहा अहम योगदान: राज्य सचिव
देश की आजादी में भाकपा का रहा अहम योगदान: राज्य सचिव देश की आजादी में भाकपा का रहा अहम योगदान: राज्य सचिव
गौड़ाचक में सीपीआई का कार्यक्रम किया गया आयोजित
आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल
खगड़िया, नगर संवाददाता।
भाकपा अलौली अंचल परिषद द्वारा द्वारा सीपीआई शताब्दी वर्ष के अवसर पर गौड़ाचक में नवीकरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शाखा कार्यालय गौडाचक में अंचल मंत्री मनोज सदा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा देश में भाकपा की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को औद्योगिक नगर कानपुर में हुई थी। पार्टी शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है । पार्टी की स्थापना के बाद अनगिनत कम्युनिस्ट नेताओं ने देश की आजादी की लड़ाई में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए थे। ब्रिटिश हुकूमत एवं बड़े-बड़े जमींदारों के खिलाफ आंदोलन किया गया था। जिसके चलते अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा कम्युनिस्ट नेताओं को जेल में बंद कर यातनाएं दी गई थी। चाहे मेरठ षड्यंत्र केस हो या तेभागा आंदोलन। गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लोकसभा के अंदर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर भाजपा एवं आरएसएस का असली चेहरा उजागर हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के अंदर वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना होगा। वहीं जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा बिहार कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 20 अक्टूबर 1939 को मुंगेर में हुआ था। स्थापना के बाद लगातार खगड़िया जिला में भूमि सुधार कानून के आलोक में न सिर्फ लाल झंडा गाकर दखल दिलाई बल्कि जन आंदोलन के बल पर कानूनी हक दिलवाने का काम किया है। खगड़िया जिला के बड़े-बड़े जमींदारों के बेनामी गैर मजरुआ आम खास, बकास, सीलिंग, नदी से निकली जमीन पर लाल झंडा गाड़कर हजारों एकड़ जमीन बंटवाने का काम तत्कालीन नेता शहीद का सतनारायण सिंह एवं पूर्व सांसद दिवंगत सूर्य नारायण सिंह के नेतृत्व में अलौली अंचल के विभिन्न गांव में किया गया। खगड़िया जिला के अंदर सैकड़ो गांव के भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध करवाने का काम किया गया, लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार वर्षों से बसे लोगों को पर्चा नहीं दे रही है। आज भ्रष्टाचार चरम पर है। ब्लॉक व अंचल में बिना घूस का काम नहीं होता है। मौके पर सीपीआई सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, राज्य परिषद सदस्य कां रोहित सदा, सीपीआई जिला परिषद सदस्य राधेश्याम तांती, घनश्याम तांती, रामदास यादव, प्रमोद राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग समारोह में हिस्सा लिए।
फोटो:2
कैप्सन: अलौली: गौड़ाचक में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित सीपीआई के कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।