Controversial Viral Image of Palestinian Flag at Eid Prayer Sparks Outrage in India युवक ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsControversial Viral Image of Palestinian Flag at Eid Prayer Sparks Outrage in India

युवक ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

परबत्ता के कुढ़ाधार स्थित ईदगाह में एक युवक द्वारा ईद नमाज के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। युवक की पहचान मो. शरियार के रूप में हुई है। स्थानीय लोग इसे राष्ट्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 2 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत के कुढ़ाधार स्थित ईदगाह में गत सोमवार को ईद के मौके पर नमाज अदा करने के दौरान एक युवक द्वारा फिलिस्तीन देश का झंडा लहराने का तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि युवक ने झंडा लेकर अपने दोस्त से फोटो खिचवाया, फिर उसे फेसबुक स्टेटस पर लगाया। जो तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई है। युवक की पहचान देवरी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. फिरोज आलम के पुत्र मो. शरियार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मनिरपेक्ष भारत में इस तरह की हरकत न सिर्फ राष्ट्र का अपमान है, बल्कि दूसरे समुदाय को उकसाने की साजिश भी हो सकती है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ रहा है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदौस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।