कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
खगड़िया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी की गिरफ्तारी और जेपीसी के गठन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में पुतला दहन किया और मोदी सरकार के...
खगड़िया। अमेरिका में अडानी द्वारा धोखाधड़ी, घुस एवं रिश्वतखोरी के खिलाफ अडानी की गिरफ्तारी एवं जेपीसी के गठन को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय से विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर राजेंद्र चौक के समीप पीएम नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के पुतला दहन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अडानी को बचाव के मूड में आ चुकी है,इसलिए इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी संसद से सड़क तक आंदोलन करेगी और जब तक अडानी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक विरोध जारी रहेगा। कहा कि मोदी सरकार अडानी के इशारे पर सरकार चला रही है,और अडानी पर ऋण का करोड़ों रुपए माफ कर जनता के साथ अन्याय कर रही है, वही किसानों के ऊपर कर्ज को माफ करने में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। वहीं झारखंड में इंडिया महागठबंधन के प्रचंड बहुमत पर खुशी जाहिर करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, प्रीति वर्मा, शहीद कुमार, शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, अविनाश कुमार अविनाश आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।