Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsCold Wave Relief Parbatta Market Sets Up Bonfires for Residents

शीतलहर को लेकर की गई अलाव की व्यवस्था

परबत्ता में नगर पंचायत ने शीतलहर के मद्देनजर बाजार में अलाव की व्यवस्था की है। तेज हवा और ठंड से गरीब लोग आग का सहारा ले रहे हैं। दिनभर कनकनी बढ़ी है, जिससे लोग अपने जरूरी काम गाड़ी में बैठकर कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 8 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

परबत्ता । एक प्रतिनिधि शीतलहर को लेकर परबत्ता बाजार में नगर पंचयात क़े द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। इधर मंगलवार के दिन से कछुआ की तेज हवा वह शीतलहर से लोगों के बीच काफी कनकनी बढ़ गई है। खासकर गरीब गुरवे इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए आग का सहारा लिए हुए हैं। वही दूसरी ओर गर्मीले कपड़े का सहारा ले रहे हैं। दिनभर कनकनी काफी बढ़ी हुई थी। जरूरतमंद लोग अपने जरूरी कार्य से गाड़ी में दुबककर किसी तरह अपना काम निपटा रहे थे। वहीं परबत्ता बस स्टैंड सहित विभिन्न जगहों पर भीड़ काफी काम देखी जा रही थी। बाजार में धीरे-धीरे काफी कम था। इधर नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमेन अर्चना देवी ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों सहित खासकर परबात्ता बाजार में अलाव की व्यवस्था की गई। जहां चौक-चौराहे पर जरूरतमंद आग का सहारा लेकर अपने जीवन को सुरक्षित कर पाएंगे। स्थिति को देखते हुए दूसरे दिन भी लगातार अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें