Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsCO Amit Kumar Supports Fire-Affected Families with Financial Aid and Essentials
बेलदौर: सीओ ने अग्नि पीड़ित परिवारों को दिया चेक
बेलदौर में सीओ अमित कुमार ने तीन अग्नि पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपए का चेक और आवश्यक सामान दिया। आग लगने से इन परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। लाभान्वित परिवारों में योगेन्द्र राम, मनोज राम...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 5 March 2025 03:52 AM

बेलदौर । एक संवाददाता सीओ अमित कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में तीन अग्नि पीड़ित परिवार को 12-12 हजार रुपए का एकाउंटपेयी चेक के अलावा एक-एक फेमिली कीट एवं पॉलीथीन सीट दिया। लाभान्वितों में पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर एक शिशवा गांव निवासी योगेन्द्र राम की पत्नी निर्जला देवी, मनोज राम की पत्नी सुनीता देवी एवं मनोहर राम की पत्नी रिंकी देवी का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को आग लगने से तीनों परिवार का घर जल कर राख हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।