तीन क्लीनिक सील होते ही सन्नाटा छाया
परबत्ता में हाल ही में तीन क्लिनिक बंद हो जाने से प्राइवेट क्लिनिक में सन्नाटा छा गया है। पूर्व सीएस द्वारा सभी प्राइवेट क्लिनिकों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं। तीन सदस्यीय टीम ने 11 दिसंबर को...
परबत्ता। प्रखंड के गत दिनों तीन क्लिनिक के सील होते ही प्राइवेट क्लिनिक में सन्नाटा पसर गया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएस द्वारा जिले के सभी प्राइवेट क्लिनिकों के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया गया है। छपेमारी करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इधर गत 11 दिसंबर को गठित टीम ने मड़ैया व परबत्ता बाजार में छपमारी की गई। एक्स-रे सेंटर सहित तीन क्लिनिक सील को सील कर दिया। बताया जाता हैं कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी, एक्स-रे आदि की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।