चौथम: गड्ढे में डूबकर युवक की मौत
चौथम थाना के मिडिल स्कूल, ठुठी के समीप मंगलवार को देर शाम गड्ढे में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक सहोरबा गांव निवासी 28 वर्षीय सुलेन शर्मा का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा बरामद किया...
चौथम थाना के मिडिल स्कूल, ठुठी के समीप मंगलवार को देर शाम गड्ढे में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक सहोरबा गांव निवासी 28 वर्षीय सुलेन शर्मा का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया।
घटना की जानकारी देते हुए सरसवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम यादव ने बताया कि सुलेन रोजाना ठुठी हाट जाता था। मंगलवार की देर रात जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा उसे खोजे जाने लगे। इसके बाद बुधवार की सुबह उसका शव मिडिल स्कूल, ठुठी के समीप गड्ढे में देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि हटिया से लौटने के क्रम में पैर फिसलकर गड्ढे में गिर गया होगा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी की मौत पूर्व में ही हो गई है। थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर सीओ भरत भूषण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि मिलने के बाद अनुग्रह राशि दी जाएगी।
जिले में ग्यारह दिनों में डूबकर दो बच्चियों समेत सात की हुई मौत: जिले में पिछले एक सप्ताह में डूबकर आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी हैं। गत 20 सितंबर को गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा व मैरा गांव एवं परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार बहियार में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वही इससे पहले गत 13 सितंबर को घोंघा चुनने के दौरान बेलदौर प्रखंड के भैंसाडीह गांव में दो बच्ची, 17 सितंबर को अलौली प्रखंड के गौड़ाचक में नरेश मुखिया, 19 सितंबर को चौथम ठुठी गांव में ही लंकेश साह की डूबकर मौत हो गई।
बुधवार को चौथम प्रखंड अन्तर्गत ठुठी मिडिल स्कूल के पास घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।