Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsCentral Bank of India Celebrates 114th Foundation Day with Commitment to Customer Service

सेंट्रल बैंक ऑफइंडिया का मनाया गया स्थापना दिवस

सेंट्रल बैंक ऑफइंडिया का मनाया गया स्थापना दिवससेंट्रल बैंक ऑफइंडिया का मनाया गया स्थापना दिवससेंट्रल बैंक ऑफइंडिया का मनाया गया स्थापना दिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 22 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल बैंक ऑफइंडिया का मनाया गया स्थापना दिवस

खगड़िया । नगर संवाददाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शनिवार को 114वां स्थापना दिवस बैंक परिसर में मनाया गया। इधर उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि सर सोराब जी पोचखाना वाला जी के द्वारा 21 दिसंबर 1911 को देश का पहला स्वदेशी बंैक की स्थापना की थी। आज यह सेन्ट्रल बैक ऑफइंडिया के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार बंैक के शाखाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि बैंक द्वारा लगातार अपने ग्राहकों को बेहतर बैकिंग सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राहकों को हर स्तर से बैंकिग योजनाओं की भी समय समय पर जानकारी दी जाती है। अधिक से अधिक लोग लगातार बैंक से जुड़ रहे हैं। जिसके कारण दिन व दिन बैंक अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है। इस दौरान एकाउटेंट सृष्टि कुमारी, एमडी रेहान, दयानंद दास, चित्तरंजन पांडेय, रामाशंकर कुमार, सारिका कुमार, ग्राहकों में नारायण बजाज, अमरचंद, बजरंग बजाज, थानमल कोठारी, रोशन तुलस्यान, नवीन तुलस्यान, सौरव खेरिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें