Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsCelebration of Thinking Day at PM Shri Central School Khagaria

भारत स्काउट एवं गाइड का धूमधाम से मना चिंतन दिवस

भारत स्काउट एवं गाइड का धूमधाम से मना चिंतन दिवसभारत स्काउट एवं गाइड का धूमधाम से मना चिंतन दिवसभारत स्काउट एवं गाइड का धूमधाम से मना चिंतन दिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
भारत स्काउट एवं गाइड का धूमधाम से मना चिंतन दिवस

खगड़िया। निज प्रतिनिधि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खगड़िया में शनिवार को भारत स्काउट एवं गाइड का चिंतन दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि सिंह मीणा का स्वागत विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के प्रभारी श्री एन के मेहता ने स्कार्फ पहनाकर किया। एएल टी भारतीय स्काउट श्री एमके विश्वकर्मा एवं गाइड द्वारा मंच का संचालन किया गया। कक्षा नवमी का छात्र कुमार गौतम द्वारा फ्लैग ब्रेक उत्सव संपन्न हुआ। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक नरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन पर उनके योगदान एवं बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य सारगर्भित उद्बोधन दिया। अंत में सर्वधर्म प्रार्थना संपन्न हुई। इसमें विद्यालय के कला शिक्षक सुजीत गुप्ता, विज्ञान शिक्षिका रेखा मेहता एवं प्राथमिक कक्षा के राकेश बजाज, प्रतीक, आदेश कुमार, सुश्री विजय माला त्रिपाठी एवं सुश्री प्रिया निर्मल ने भाग लिए। इसके उपरांत खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई इस खेल में बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। खेलकूद प्रतियोगिता एमके विश्वकर्मा, सुश्री प्रिया निर्मल, सुश्री विजय माला त्रिपाठी, राकेश बजाज, श्रीमती रेखा मेहता तथा श्री एन के मेहता के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में फ्लैग लोवरिंग उत्सव हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें