शान्ति सद्भाव में मेला का आनंद लें श्रद्धालु
शान्ति सद्भाव में मेला का आनंद लें श्रद्धालुशान्ति सद्भाव में मेला का आनंद लें श्रद्धालुशान्ति सद्भाव में मेला का आनंद लें श्रद्धालुशान्ति सद्भाव में

परबत्ता, एक प्रतिनिधि शान्ति व सद्भाव के माहौल में मेला का आनंद लें। यह बातें रविवार को नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत मोजाहिदपुर में चैती दुर्गा पूजा के दौरान जागरण कार्यक्रम उदघाटन के दौरान चेयरमैन अर्चना देवी ने कही। मौक़े पर उन्होंने कहा की धर्म के प्रति लोगो की आस्था बढ़ी है। इस प्रकार के आयोजन को लेकर हर लोगो का सहयोग जरूरी है। जागरण को देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान
चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, पूर्व सरपंच योगेंद्र साह, वार्ड पार्षद शांभवी देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दयानंद दास, डब्लू साह, कृष्ण कुमार सोनू सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।