Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBihar Mahadalit Development Mission Camp Applications Received for 22 Welfare Schemes

ासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदन

ासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदनासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदनासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदनासराहा: शिविर ल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 27 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
ासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदन

ासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदन ासराहा: शिविर लगाकर महादलितों से लिए गए आवेदन

आयोजित शिविर में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं

कार्रवाई कर जल्द समाधान का दिया आश्वासन

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

बिहार महादलित विकाश मिशन के तहत पसराहा में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिया गया। बिहार महादलित विकास मिशन के तहत लोगों से 22 तरह के योजनाओं में भागीदारी के लिए आवेदन लिया गया है। वहीं पसराहा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में महादलित टोला में विकासमित्र बौधू सदा, पंचायत के जन वितरण प्रणाली के बमबम कुमार तथा पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार उर्फ ध्रुव सिंह ने राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस योजना, विद्यालय व आंगनबाड़ी में दाखिला, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सहित 22 योजनाओं के लिए लोगों से आवेदन लिए।

वही दूसरी ओर जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत बखितयारपुर के वार्डंनबर 17 में सीओ अमीर हुसैन आदि ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सरंपच मनोज कुमार, मुखिया सुमन देवी, मुखिया प्रतिनिधि ओमजी यादव आदि मौजूद थे।

फोटो: 33

कैप्शन: पसराहा: शनिवार को महादलित टोले में मौजूद अधिकारी।

विशेष ग्राम विकास शिविर का किया गया आयोजन

चौथम। एक प्रतिनिधि

चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित अनुसूचित जाति बाहुल्य टोले में शनिवार को विशेष ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। जहां बीपीआरओ प्रमथ मयंक की मौजूदगी में अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान बीपीआरओ द्वारा उपस्थित लोगों को अनुसूचित जातियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही समस्याओं से जुड़े आवेदन लिए गए। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को दूर की जाएगी। इस मौके पर पंचायत के कई जनप्रतिनिधिगण सहित कई अधिकारी और पंचायतकर्मी मौजूद थे।

फोटो: 14

कैप्शन: चौथम: विशेष ग्राम विकास शिविर में मौजूद बीपीआरओ और अन्य।

बेलदौर: जनता दरबार में आठ मामले निष्पादित

बेलदौर, एक संवाददाता।

थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सुनवाई के बाद पुराने आठ मामले को सीओ अमित कुमार के उपस्थिति में निष्पादित कर दिया गया है, जबकि नए आए एक दर्जन मामले को पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों नोटिस जारी कर अगले सप्ताह सुनवाई के लिए विचाराधीन रखा गया है। जानकारी के मुताबिक जनता दरबार में कुल 10 मामले की सुनवाई की गई, जिसमें से आठ पुराने मामले का निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में सुनवाई के दौरान आरओ सत्यनारायण झा, थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, अंचल कार्यालय के लिपिक पंकज कुमार आदि ने आवश्यक सहयोग किया।

फोटो : 20

कैप्शन: शनिवार को थाना में आयोजित जनता दरबार में मामले का सुनवाई करते सीओ एवं भाग लेते फरियादीगण।

गोगरी: पुलिस ने छापेमारी के फरार चार आरोपी को किया गिरफ्तार

गोगरी, एक संवाददाता।

गोगरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को वर्षो फरार आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने टीम गठित कर आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बहादुरपुर के नन्हें यादव, बरेठा के राजकुमार यादव, राटन के अजय यादव एवं फुदकीचक के देव नारायण दास को गिरफ्तार कर शनिवार को न्याययिक हिरासत भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छपेमारी अभियान नियमित चलाई जा रही है।

मारपीट कर घायल कर छीनी नकदी, दिया आवेदन

बेलदौर, एक संवाददाता।

दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी रणवीर यादव के पत्नी बबीता देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पंचायत के वार्ड नंबर पांच बलथी बासा निवासी पिंटू यादव सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर पति को बुरी तरह से घायल कर 94 हजार रुपये नकदी छीन लेने की शिकायत की है। घटना गत 24 अप्रैल को दिन के ग्यारह बजे के करीब दिघौन विशु बाबा स्थान के समीप की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक घायल होने के बाद उसके पति का इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में की जा रही है। आवेदन में आवेदिका ने कहा है कि घटना के समय उसके पति भाटो यादव के बासा से दूध लेकर अपने घर की ओर आ रहे थे, इसी क्रम में घटनास्थल पर पहले से घात लगाए नामजदों ने सशस्त्र हो उन्हें रोककर थ्रीनट के बट से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर नगदी छीन लिया। बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा पीड़िता का आवेदन नहीं लिया जा रहा था। इससे नाराज हो पीड़िता के समर्थन में दर्जनों महिलाएं थाना पहुंचकर शिकायत लेने के लिए पुलिस पर दबाव बनायी।

फोटो : 23

कैप्शन: बेलदौर: शनिवार को पीड़िता के समर्थन में थाना पहुंची महिलाएं।

वाहन संचालकों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

बेलदौर, एक संवाददाता

वाहन संचालकों ने शनिवार को बस स्टैंड के शुल्क वसूली के विरोध में बेलदौर पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर अपना विरोध जताया। इससे एक घंटा तक आवागमन ठप हो गया। इस संबंध में पीड़ित संचालकों ने राज्य परिवहन आयुक्त पटना एवं सीओ बेलदौर को आवेदन देकर बस स्टैंड के बंदोबस्त धारक के द्वारा जबरन बस स्टैंड शुल्क वसूली के विरोध में अवगत करवाया है। आवेदन में आवेदकों ने नगर पंचायत के पत्रांक 285 का हवाला देते हुए कहा है कि पत्र के मुताबिक बस स्टैंड शुल्क के रूप में प्रतिदिन प्रति वाहन बड़े वाहनों से पचास रूपये एवं छोटे वाहनों से दस रूपये की वसूली की जानी है, लेकिन इसके विपरीत बंदोबस्त धारक के द्वारा अपने दस सहयोगियों के सहयोग से प्रति खेप इस राशि की वसूली की जा रही है।

फोटो : 34

कैप्शन: शनिवार को बेलदौर में सड़क जाम कर विरोध जताते वाहन चालक।

राशि गबन मामले में पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज

चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत का मामला

प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच मं जुटी पुलिस

चौथम। एक प्रतिनिधि

राजकीय नलकूप मरम्मत की राशि चार लाख 32 हजार रुपए गबन के मामले में चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय और उस वक्त के पंचायत सचिव कामता प्रसाद पर चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी लघु सिंचाई विभाग अनुमंडल महेशखूंट के जेई मनीष कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई है। मामला राजकीय नलकूप कैथी टू फेज आठ के जीर्णोद्धार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जाता है कि वर्ष 2018/2019 में मध्य बौरने पंचायत के खाते में चार लाख 32 हजार रुपए की राशि भेजी गई थी। जो राशि पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय और पंचायत सचिव कामता प्रसाद की मिलीभगत से निकासी कर ली गई। और नलकूप का मरम्मत नहीं कराया गया। मामले को लेकर विभाग ने कई बार आरोपित पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव को मरम्मत के लिए पत्र भी भेजा, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद विभाग द्वारा अब सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर सरकारी राशि गबन के आरोपित पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय ने कहा कि स्टांप के माध्यम से निर्माण एजेंसी से एग्रीमेंट किया गया था। उसके बाद पंचायत सचिव के द्वारा योजना का अभिलेख भी खोला गया। पूरा योजना 10 लाख 68 हजार की थी। जिसमें नलकूप का मरम्मत करना था। पूर्व मुखिया ने कहा कि ठेकेदार मनोहर कुमार सिंह के बैंक खाते में चार लाख 32 हजार रुपए सामग्री खरीदने के ट्रांसफर की गई है। उनके द्वारा कोई राशि का गबन नहीं किया गया है। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कैंजरी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण करने की मांग

बेलदौर, एक संवाददाता

कैंजरी गांव निवासी राहुल कुमार ने डीएम को आवेदन देकर अपने गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण करने की मांग की है। आवेदन में आवेदक ने पंचायत में स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं रहने का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक शुल्क का भुगतान प्राइवेट सेक्टर में करना पड़ रहा है अथवा गांव से बीस किलोमीटर दूर बेलदौर जाकर इस सुविधा का लाभ लेने के मजबूर होना पड़ रहा है। पत्र में आगे कहा गया है कि स्वास्थ्य भवन निर्माण के लिए जमीन का वैधानिक तौर पर अधिग्रहण जिला प्रशासन के द्वारा कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें