बिहार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करेगी जनसुराज
बिहार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करेगी जनसुराजबिहार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करेगी जनसुराजबिहार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन क

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जन सुराज पार्टी-खगड़िया के द्वारा बिहार सरकार की झूठी नीतियों को उजागर करने और उनके उनके विरोध में राज्य अस्तर पर व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाकर आदोलन किया जाएगा। यह बातें जिला प्रभारी संजय सिंह व पार्टी जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने रविवार को आवास बोर्ड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े नवंबर 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। वही 22 नवंबर 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जो कभी जमीन पर लागू नाहीं हुई। जन सुराज सरकार से जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर पूरे बिहार में आदोलन करने जा रही है। उनकी मंागें हैं कि बिहार सरकार जातीय जनगणना और भूमि सर्वे श्वेत पत्र जारी करे। जातीय जनगणना रिपोर्ट में आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन अब तक आरक्षण की सीमा नहीं बढ़ाई गई है। सरकार इस पर अपनी स्थिति बताए। वर्ष 2008 में भूमिहीन दलितों का 3 डिसमिल जमीन देने का वादा किया गया था। अब तक केवल 2 लाख 34 हजार दलित परिवारों को ही जमीन दी गई है और उसमें भी लाख 20 हजार को जमीन का कब्जा नहीं मिला है। इका सरकार जवाब दे। इस मौके पर पार्टी के मनीष कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, गुड्डु झा, अमर रजक, राधेश्याम, धर्मेन्द्र चौरसिया,चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, रजनीश सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।