Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBihar Budget 2025 Major Investments in Education Agriculture and Infrastructure

सूबे में निवेश व पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: प्रभारी मंत्री

पेज चार की लीड:सूबे में निवेश व पर्यटन मिलेगा बढ़ावा: प्रभारी मंत्रीसूबे में निवेश व पर्यटन मिलेगा बढ़ावा: प्रभारी मंत्रीसूबे में निवेश व पर्यटन मिलेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
सूबे में निवेश व पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: प्रभारी मंत्री

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता सूबे में निवेश व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा केन्द्रीय बजट में की गई है। इससे 6,500 से अधिक छात्रों को नए शैक्षिक अवसर मिलेंगे। यह बातें शनिवार को प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने शहर स्थित परिसदन में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से अपने मंत्र में सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास को साकार करने का संकल्प दोहराया है। यह बजट बिहार के विकास, किसानों की समृद्धि और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। जिला प्रभारी मंत्री श्री हजारी ने कहा कि बजट बिहार, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है। यह राष्ट्रीय प्रगति और सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे आबादी के सभी वर्गों को समान अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर बजट में विशेष ख्याल रखा गया।

बिहार के मखाना को मिलेगी वैश्विक पहचान: बिहार के मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने और किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कदम से बिहार के किसानों को सीधा लाभ होगा और वे संकल्पों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पटना हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा और बिहार में नये हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। इससे राज्य का परिवहन बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बिहार के किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करने और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने सिंचाई परियोजना पर भी चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना और मिथिला की विशेष सिंचाई योजना के तहत 50 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी। इससे कृषि उत्पादकता में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा में वृद्धि होगी ,जो किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रेडिट सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे वे बेहतर बीज, उपकरण और आधुनिक कृषि तकनीकों तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे। इससे बिहार के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। नई कृषि योजना के तहत कृषि उत्पादकता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे बिहार के किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।

12 लाख तक की आय में कोई कर नहंी ऐतिहासिक निर्णय: उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक आयकर में राहत की सुनिश्चितता साफ साफ दिखाई दे रही है। बारह लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा, जिससे लाखों मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। सीनियर सिटीजन को राहत देते हुए ब्याज आय पर कर छूट की सीमा एक लाख रुपये कर दी गई है। टीडीएस/टीसीएस में सुधार करने के लिए किराए पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दी गई है। शिक्षा ऋण पर टीसीएस पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वही भाजपा के जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ने प्रेस को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो एनडीए सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2025 का बजट पेश किया गया जो देश के हर क्षेत्र में तरक्की के लिए अहम बताया। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम के जिलाध्यक्ष रामलीला राम, जदयू प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, मनीष कुमार राय आदि मौजूद थे।

फोटो: 10

कैप्शन: शनिवार को परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी।

रन खगड़िया: मथुरापुर से चातर तक दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन आज

बालक व बालिका वर्ग में अलग-अलग टॉप टेन होंगे सम्मानित

दयानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर रन खगड़िया रन का हो रहा है आयोजन

खगड़िया, नगर संवाददाता।

दयानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर 23 फरवरी को बालक एवं बालिका वर्ग के लिए रन खगड़िया रन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच मथुरापुर से चातर माउंट लिट्रा जी स्कूल तक दौड़ प्रतियोगिता होगी। बालक और बालिका वर्ग क े टॉप टेन प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें प्रथम, द्वित्से से दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन दादा फिजिकल एकेडमी द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 23 फरवरी को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक में मथुरापुर मैदान खगड़िया पहुंचना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें