Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाBihar BPSC 69th Exam Akanksha Chaudhary Secures 14th Rank Saurabh Kumar Achieves 113th Rank

हेडमास्टर की पुत्री व एसआई के पुत्र बीपीएससी की परीक्षा में मारी बाजी

हेडमास्टर की पुत्री व एसआई के पुत्र बीपीएससी की परीक्षा में मारी बाजीहेडमास्टर की पुत्री व एसआई के पुत्र बीपीएससी की परीक्षा में मारी बाजीहेडमास्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 27 Nov 2024 08:13 PM
share Share

परबत्ता । एक प्रतिनिधि नगर पंचायत अंतर्गत कन्हैयाचक निवासी सह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कबेला के हेडमास्टर शिवशंकर चौधरी व मध्य विद्यालय भवनाथपुर सुल्तानगंज ( भागलपुर) की प्रधानाध्यापिका कुमारी किरण की सुपुत्री आकांक्षा चौधरी ने बीपीएससी 69 वीं में 14 वां रैंक प्राप्त किया है। वे बिहार एजुकेशन सर्विस पद के लिए चयनित हुई है। आकंक्षा चौधरी 2024 से उच्च न्यायालय पटना में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आकांक्षा चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा परबत्ता एवंं भागलपुर साथ ही कोलकाता से बीटेक की डिग्री प्राप्त की थीं । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरैठा निवासी बिहार पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत अजय कुमार चौधरी व माता नीरज देवी के पुत्र सौरभ कुमार ने बीपीएससी 69 वीं 113 रैंक प्राप्त कर राजस्व पदाधिकारी पद के लिए चयनित हुए हैं। सौरभ कुमार प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त कर मगध विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेकर दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी में लग गए तथा तीसरी बार में उन्हें सफलता हासिल हुआ। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ मित्र बीपीएससी 69 के इस परीक्षा के अंतिम सूची में नहीं आ सके। इस सफलता को लेकर प्रखण्ड बासियो व शुभचिंतको द्वारा लगातार शुभकामनाएं दे रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें