ई ग्राम कचहरी के संचालन की करें शुरुआत: बीडीओ
बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में बीडीओ के कार्यालय कक्ष

बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में बीडीओ के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी सरपंच सचिव एवं न्याय मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैक्ठक की अध्यक्षता बीडीओ सतीश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मात्र तीन ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों द्वारा दिलचस्पी लिए जाने के कारण ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर वादों का निष्पादन किया जा रहा है। जबकि शेष बचे 12 ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि एवं कर्मी के द्वारा इसमें दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे शत प्रतिशत ग्राम कचहरी में लागू करने की जरूरत है। लापरवाह ग्राम कचहरी के कर्मियों को चेतावनी देते हुए तीन दिनों के अंदर ई पोर्टल पर वादों को अपलोड करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि जिले में बेलदौर प्रखंड इस मामले में पिछड़ा हुआ है। उन्होंने छोटे-छोटे विवादों को आपसी सुलहनामा कर वाद का निष्पादन कर ग्राम कचहरी के ई पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। ग्राम कचहरी के प्रति लोगों का विश्वास पैदा करने एवं इसके लिए जागरूकता फैलाने का भी निर्देश भी दिया। मौके पर बीपीआरओ प्रमोद पासवान ने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले लापरवाह कचहरी सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सरपंच विनोद पासवान, दुलारचंद सहनी, चन्द्र किशोर सहनी, न्याय मित्र उदय सिंह, न्याय सचिव भवेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रमोद कुमार सहित सभी ग्राम कचहरी सचिव ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।