21 तक कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस चलेगी रूट बदलकर
खगड़िया। कटिहार से अमृतसर जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन 21 जनवरी तक रूट बदलकर चलेगी। गोंडा-बरुआचक रेल खंड पर पुल निर्माण के कारण ट्रेन का मार्ग गोरखपुर-बढनी-गोंडा के रास्ते परिवर्तित किया...
खगड़िया। निज प्रतिनिधि कटिहार से अमृतसर जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 21 जनवरी तक रूट बदलकर चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा-बरुआचक रेल खंड पर स्थित समपार संख्या-257 पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया गया है। कटिहार से 19, 20 एवं 21 जनवरी को चलने वाली 15707 अप अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढनी-गोंडा के रास्ते चलायी जाएगी। इस ट्रेन को शनिवार को भी परिवर्तित र्भी से चलायी गई। हाजीपुर रेल जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वतीचन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से 19 जनवरी को चलने वाली 15904 डाउन चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायीजाएगी। जबकि अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी- गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। इसके साथ ही अमृतसर से 18, 19 एवं 20 जनवरी को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित गोंडा -बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।