Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsAdvanced Agricultural Technology Reaches Khagaria Farmers Benefit from Drone Spraying

अब गांव तक पहुंच रहा है अत्याधुनिक कृषि तकनीक

खगड़िया के दियरा इलाके में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक का लाभ मिल रहा है। एक बीज कंपनी ने मक्के की फसल पर मल्टी विटामिन प्लांटग्रोथ फर्टिलाइजर का ड्रोन से छिड़काव किया। इस तकनीक से किसानों को समय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 21 Feb 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
अब गांव तक पहुंच रहा है अत्याधुनिक कृषि तकनीक

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के दियरा इलाके के गांव में भी अब कृषि के अत्याधुनिक तकनीक पहुंचने लगा है। किसान तकनीकी का इस्तेमाल कर न सिर्फ अपने समय की बचत कर पा रहे हैं, बल्कि अपने फसलों के लागत मूल्य में भी बचत कर रहे हैं। रविवार को एक बीज कंपन्नी के द्वारा कोसी दियारा क्षेत्र के कोयला, बसुआ,देवठा गांव के दर्जनों किसानों के मक्के की फसल में मल्टी विटामिन प्लांटग्रोथ फर्टिलाइजर का ड्रोन से छिड़काव कर किसानों को जागरूक किया। जिलास्तरीय अधिकारी कपिल श्रीवास्तव ने कहा कि इस तकनीक से मक्के की खेत मे बगैर किसी परेशानी के बहुत ही कम खर्च और कम समय में छिड़काव कर सकते है। इसमें दवा की बर्बादी भी बहुत कम होता है। इस अवसर पर विभूति कुमार, ड्रोन पायलट राजा कुमार, सूरज कुमार, जयकृष्ण शर्मा, बबलू कुमार, लखन यादव, सुबुकलाल यादव ,मंटू शर्मा, राहुल शर्मा सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें