बाजार में अधिक कीमत वसूलने पर कार्रवाई

लॉकडाउन का फायदा उठाकर जरूरत के सामानों की अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाईशुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा गठित अलग अलग टीम द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 11 May 2021 03:40 AM
share Share

खगडि़या | नगर संवाददाता

लॉकडाउन का फायदा उठाकर जरूरत के सामानों की अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाईशुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा गठित अलग अलग टीम द्वारा लगातार तीसरे दिन किराना समेत अन्य दुकानो पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सरसों तेल का एमआरपी से 290 रूपए अधिक कीमत वसूलने के आरोप में राजेन्द्र चौक स्थित चौधरी किराना स्टोर पर क कालाबाजारी के आरोप में कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रभारी डीएसओ सह गोगरी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो शफीक ने बताया कि उनके नेतृत्व में सदर बीडीओ, सदर एमओ, अलौली एमओ, नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दुकान पर सामग्री दर एवं स्टॉक प्रदर्शित नहीं पाया गया। वहीं दुकानदार द्वारा स्वास्तिक कच्ची घानी तेल 850 रूपए में बेचा गया। जबकि इसका एमआरपी मात्र 560 रूपए ही अंकित था। इस संबध्ंा में खरीदार मुन्ना कुमार ने बयान भी दिया और अधिक कीमत वसूले जाने का आरोप लगाया गया।इसके अलावा दुकान के अंदर जांच के दौरान एक लीटर वाले स्कूटर तेल 12 पीस मिला। जो बीते 16 अगस्त 2020 के पैकिंग का था। इसके एमआरपी पर काला मार्कर का धब्बा लगाकर मिटा दिया गया था। डीएसओ ने कहा कि पुराने सामान पर एमआरपी मिटकार ज्यादा दाम मे ंबेचना कालाबाजारी को दर्शाता है।इसलिए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें