अलौली: दलान हरिपुर गांवके वृद्ध नौ दिनों से लापता
अलौली: दलान हरिपुर गांवके वृद्ध नौ दिनों से लापताअलौली: दलान हरिपुर गांवके वृद्ध दिनों से लापताअलौली: दलान हरिपुर गांवके वृद्ध दिनों से लापता
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 18 Nov 2024 01:05 AM
अलौली। एक प्रतिनिधि हरिपुर पंचायत के दलान हरिपुर निवासी 84 वर्षीय विन्देश्वरी सिंह पिछले नौ दिनो से विना जानकारी दिये ही घर से लापता है। उनके पुत्र मुकेश कुमार ने गुमशुदगी की जानकारी अलौली थाना को देते हुए बताया कि कि पिताजी गत आठ नवंवर को सुवह छह बजे घर से निकले हैं, जो अव तक लौट कर नहीं आए है। अपने सारे रिश्तेदार मे खोज की गयी वे कही नहीं मिले है। बताया गया किना तो किसी तरह से घरेलू विवाद हुआ नहीं हुआ है। वहीं खोज की जा रही है। मुकेश कुमार ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया कि अपने स्तर से अन्य थाना के माध्यम से भी खोजबीन का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।