सक्षमता टू उत्तीर्ण शिक्षक सात मार्च तक देंगे योगदान
खगड़िया जिले में 1154 निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इन्हें 7 मार्च तक अपने मूल स्कूल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। पहले चरण में इन शिक्षकों को औपबंधिक...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में सक्षमता टू उत्तीर्ण 1154 निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में गत पहली मार्च को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। इन विशिष्ट शिक्षकों को अपने मूल स्कूल में आगामी सात मार्च तक योगदान देने का निर्देश है। गत पहली मार्च को विशिष्ट शिक्षक के लिए औपबंधिक नियुक्तिपत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र दिया गया था। ऐसे शिक्षक सात मार्च तक अपने स्कूल में योगदान देते हुए योगदान प्रपत्र की एक कॉपी अपने संबंधित बीआरसी में जमा करेंगे। ऐसे में दूसरे चरण में विशिष्ट शिक्षक बने 1154 को भी प्राण नंबर जेनरेट के उपरांत ही अब वेतन भुगतान हो सकेगा।
जिले में तीन सौ विशिष्ट शिक्षकों को वेतन भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। इन्हें होली तक वेतन भुगतान हो जाएगा। अन्य शिक्षकों को भी वेतन भुगतान समय से हो इसका प्रयास है।
निशित प्रणित सिंह, डीपीओ, स्थापना, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।