कटिहार के भरे बाजार में अवैध रूप रखे थे पटाखे, छापेमारी में तीन गोदाम और दुकान सील
कटिहार के बड़ा बाजार में अवैध रूप से चल रहे तीन पटाखा गोदाम और एक दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया।
बिहार के कटिहार शहर में मंगलवार को अवैध पटाखा गोदाम और दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सदर एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन गोदाम और दुकानों पर छापेमारी कर सील कर दिया। बताया जा रहा है कि ये सभी गोदाम बिना किसी लाइसेंस के चलाए जा रहे थे। इनमें लगभग 60 लाख रुपये के पटाखे होने की बात सामने आई है। प्रशासन इनके कागजातों की जांच में जुटा है।
जानकारी के मुताबिक कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित एक दुकान सहित तीन बड़े गोदामों में गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने पूरे लाव लस्कर के साथ छापा मारा। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दुकानदार परवेज आलम से बातचीत करने पर पता चला कि इनके पास कोई भी पटाखे से संबंधित ना कोई लाइसेंस है और ना कोई कागजात। उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में पटाखों का स्टॉक करना गैर कानूनी है। प्रशासन अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहा है। छापेमारी वाली जगह पर अन्य कागजातों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।