Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsYouth Migration from Katihar Unemployment and Lack of Opportunities Drive Young People to Other States

रोजगार की तलाश में परदेश जा रहे हैं लोग

रोजगार की तलाश में परदेश जा रहे हैं लोग रोजगार की तलाश में परदेश जा रहे हैं लोग रोजगार की तलाश में परदेश जा रहे हैं लोग रोजगार की तलाश में परदेश जा रह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 22 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार की तलाश में परदेश जा रहे हैं लोग

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार की उपजाऊ ज़मीन और मेहनतकश लोग होने के बावजूद रोज़गार की कमी ने जिले के युवाओं को परदेस का रास्ता दिखा दिया है। हर साल हजारों युवा गांव-घर छोड़कर दिल्ली, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रोज़ी-रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर न तो औद्योगिक विकास हो पाया और न ही कृषि, बाढ़ और कटाव की मार से उबर पाई। ऐसे में युवाओं के पास विकल्प सीमित हैं। बेरोजगारी से जूझते कटिहार के युवा मजबूरी में मजदूरी, फैक्ट्री और दिहाड़ी के काम के लिए दूर-दराज शहरों का रुख कर रहे हैं।

पलायन कर रहे युवाओं ने बताया दर्द

बरारी प्रखंड के रंजीत कुमार बताते हैं कि पढ़ाई के बाद भी नौकरी नहीं मिलती। हर साल बाढ़ में खेती चौपट हो जाती है। मजबूरी में दिल्ली जाना पड़ा। गांव में कोई काम ही नहीं है। मनिहारी, अमदाबाद और बलरामपुर प्रखंडों में हर गांव से दर्जनों युवा बाहर कमाने गए हुए हैं। गंँव के स्कूलों और कॉलेजों से निकलने वाले छात्र अपनी डिग्री लेकर सीधे स्टेशन की ओर बढ़ जाते हैं।

बेहतर प्रशिक्षण के अवसर नहीं

कटिहार के सामाजिक जानकारों का मानना है कि जब तक स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, स्वरोज़गार योजनाएं और बेहतर प्रशिक्षण के अवसर नहीं मिलते, तब तक यह पलायन जारी रहेगा। सरकार की कई योजनाएं फाइलों में अटकी हुई हैं, जिनका सही क्रियान्वयन होने पर युवाओं को गांव छोड़ने की नौबत नहीं आएगी। युवाओं की इस मजबूरी ने गांवों की रौनक तो छीनी ही है, साथ ही उनके सपनों और प्रतिभा को भी परदेस में गुम कर दिया है। सवाल यह है कि क्या आने वाले समय में कटिहार का युवा अपने ही गांव में अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें