2 लाख की चोरी गई लैपटॉप,आई पैड और मोबाइल जब्त
कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ और सीपीडीएस की टीम ने न्यू जलपाईगुडी रेलवे स्टेशन पर एक युवक को अवैध सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक लैपटॉप, आई पैड और मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 6 Nov 2024 12:22 AM
कटिहार। कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ और सीपीडीएस की टीम ने न्यू जलपाईगुडी रेलवे स्टेशन पर एक युवक को अवैध सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक आई पैड और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त किया गया सामानों की कीमत करीब 2 लाख बताया जा रहा है। आरपीएफ समादेष्टा ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त किया गया सभी प्रकार का सामान व कागजात दूसरे यात्रियों से चोरी किया हुआ अनुसंधान के क्रम में प्रतीत हुआ है। आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय जीआरपी को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।