Workshop on Oilseed Crop and Beekeeping Training for 250 Farmers in Katihar प्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्र, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsWorkshop on Oilseed Crop and Beekeeping Training for 250 Farmers in Katihar

प्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्र

प्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्रप्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्रप्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्रप्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्रप

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 30 March 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
प्रगतिशील किसानों को मिला प्रमाण पत्र

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के पांच प्रखंड कटिहार, मनिहारी, कोढ़ा, प्राणपुर एवं डंडखोरा के प्रखंड कृषि सभागार में शनिवार को दो दिवसीय तिलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने 250 किसानों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया। दूसरे दिन प्रथम सत्र में सहायक निदेशक उद्यान मधु प्रिया द्वारा विस्तारपूर्वक मधुमक्खी पालन और मधुमक्खियों का स्वस्थ विकास तथा इसके लिए आवश्यक उपयुक्त जलवायु परिस्थिति का उल्लेख किया गया। दूसरे सत्र में उप परियोजना निदेशक द्वारा शहद, प्रसंस्करण एवं उपज के साथ विपणन की जानकारी उपलब्ध कराई गई। जबकि तीसरे सत्र में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार के द्वारा मधुमक्खी पालन में उपयोगी यंत्रों की व्याख्या के साथ यंत्रों के प्रदर्शन एवं उसके कार्य के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया। जबकि चौथे सत्र में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा मधुमक्खी के छत्ते का निरीक्षण, रखरखाव की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन में रसायन एवं कीटनाशी व धूम्रपान के कारण होने वाले दुष्प्रभाव का वर्णन किया गया। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकार प्रशिक्षु किसानों को प्रमाण पत्र देकर सभी किसानों का हौसला अफजाई किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों से मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को आगे बढ़कर अपनी आमदनी दुगुनी करने का टिप्स दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।