प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी की पत्नी की की थी हत्या, गिरफ्तार
प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी की पत्नी की की थी हत्या, गिरफ्तार प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी की पत्नी की की थी हत्या, गिरफ्तारप्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी की

फलका, एक संवाददाता बीते दिनों पोठिया थाना क्षेत्र के खैरा बहियार के मक्का के खेत में एक चौबीस वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर देने के मामले में पोठिया पुलिस ने दूसरी एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि हत्या कांड के मुख्य आरोपी नीरज कुमार ने अपनी पत्नी काजल कुमारी को फोन पर बुलाकर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर मक्का के खेत में शव को फेंक दिया गया था। जिसमें मृतिका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था तथा कार्रवाई करते हुए आरोपी पति नीरज कुमार को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।
जबकि दूसरा आरोपी प्रेमिका फरार चल रही थी। जिसे बुधवार की रात्रि गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।