रात होगी थोड़ी ठंडी, दिन का पारा 36 पर पहुंचा
रात होगी थोड़ी ठंडी, दिन का पारा 36 पर पहुंचा रात होगी थोड़ी ठंडी, दिन का पारा 36 पर पहुंचा रात होगी थोड़ी ठंडी, दिन का पारा 36 पर पहुंचा रात होगी थोड़ी ठ

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार एवं आसपास के जिले में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। जहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है, वहीं रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, गुरुवार को कटिहार में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अब तक पछुआ हवा 6 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही थी, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इसकी दिशा बदलकर दक्षिणी हो जाएगी। इसका असर विशेष रूप से रात के तापमान पर पड़ेगा, जिससे रातें थोड़ी ठंडी और आरामदायक महसूस होंगी।
आसमान साफ व मौसम शुष्क
उन्होंने बताया कि फिलहाल आसमान पूरी तरह साफ है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। वर्षा की कोई संभावना नहीं है। इस प्रकार का मौसम किसानों के लिए अनुकूल है, खासकर उन किसानों के लिए जो सब्जियों और मौसमी फसलों की कटाई-बुआई में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तापमान में आ रही स्थिरता और हवा की दिशा में बदलाव आगामी दिनों के मौसम के रुख को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल गर्मी का असर दिन में बरकरार रहेगा, लेकिन रात की ठंडक कुछ राहत देने वाली होगी।
आनेवाले सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले सप्ताह में तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन दक्षिणी हवा की सक्रियता से नमी बढ़ सकती है, जिससे वातावरण में थोड़ा बदलाव महसूस किया जा सकता है। कटिहारवासियों के लिए यह मौसम राहत भरा है, क्योंकि न बहुत ज्यादा गर्मी का असर है और न ही उमस की परेशानी। किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी पर नज़र बनाए रखें और अपनी दैनिक योजनाएं उसी अनुरूप तय करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।