मतदाता सूची पर 28 तक किया जाएगा दावा आपत्ति
मतदाता सूची पर 28 तक किया जाएगा दावा आपत्ति मतदाता सूची पर 28 तक किया जाएगा दावा आपत्ति मतदाता सूची पर 28 तक किया जाएगा दावा आपत्ति मतदाता सूची पर 28
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के 2166 मतदान केन्द्रों पर शनिवार से दो दिवसीय मतदाता सूची में नाम की प्रविष्टि एवं विलोपन का विशेष शिविर का संचालन किया गया। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बूथलेवल ऑफिसर जहां मौजूद रहे। वहीं सम्बन्धित प्रखंड के बीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उधर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 28 नवम्बर तक मतदाता सूची पर कर सकते हैं दावा आपत्ति लिया जायेगा। जबकि मतदाता सूची का प्रकाशन पहली जनवरी को होगा। इसके लिए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। कोई भी योग्य नागरिक तथा वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) से घर बैठे सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में कार्यशाला हो रही है। उन्होंने बताया कि अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों से अपील है कि निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वाएं।
18-19 वर्ष के 3160 मतदाताओं ने किया है दावा आपत्ति
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 18-19 साल के मतदाताओं में से 3160 ने दावा आपत्ति किया है। जबकि 19 वर्ष से अधिक उम्र के 7303, प्रपत्र छह के लिए 10 हजार 462, प्रपत्र 7 के लिए 1552 एवं प्रपत्र 8 के लिए 792 लोगों ने फॉर्म भरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।