Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsViolent Incident at Kursela Station Two Brothers Attack Station Master

ट्रैक पर बैठने से मना किया तो स्टेशन अधीक्षक का सिर फोड़ा

ट्रैक पर बैठने से मना किया तो स्टेशन अधीक्षक का सिर फोड़ा ट्रैक पर बैठने से मना किया तो स्टेशन अधीक्षक का सिर फोड़ा ट्रैक पर बैठने से मना किया तो स्टे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 24 Nov 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेलखंड के कुरसेला स्टेशन पर शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहां रेलवे ट्रैक पर बैठने से मना करने पर दो युवकों ने स्टेशन अधीक्षक का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी भाईयों को जीआरपी व अन्य लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह दो युवक बार-बार रेलवे ट्रैक पर बैठ रहा था। जिसको मना करने पर वह उनसे उलझ गया। इस दौरान एक युवक ने हाथ में पहने कड़ा से उनके सिर पर वार कर दिया। इसमें उनका सिर फूट गया। इस बीच जीआरपी एवं स्टेशन पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा दोनों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि घटना का मेमो नवगछिया जीआरपी को दिया गया। स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर नवगछिया जीआरपी इंस्पेक्टर मृणाल सिंह, दारोगा जय शंकर यादव कुरसेला स्टेशन पहुंचे और मामले का जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद आरोपी बेगूसराय लखमिनियां निवासी को हिरासत में लेकर जीआरपी अपने साथ नवगछिया लेकर चली गई। बताया गया कि दोनों भाई अपने ननिहाल तेलडीहा से अपने घर लौट रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें