Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारVillagers upset due to non-running of trains

ट्रेनों के नहीं चलने से ग्रामीण परेशान

मनिहारी | निज संवाददाता तेजनारायण कटिहार रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 20 May 2021 05:13 AM
share Share

मनिहारी | निज संवाददाता

तेजनारायण कटिहार रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बंदन होने से आम जन सहित छोटे-छोटे किसानों, सब्जी, दूध तथा मछली विक्रेताओं को आवागमन में आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

तेजनारायणपुर, कांटाकोश, मिर्जापुर आदि से सैकड़ों दुध वाले दहियार अपने दूध को कटिहार लेकर जाते थे।

पिछले वर्ष कोरोना के पहली लहर को लेकर देश भर में लगे लॉकडाउन के समय से ही इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद हो गया था। पुन: इस वर्ष 28 अप्रैल से इस टे्रन का परिचालन शुरू हुआ था। परंतु कोरोना के दूसरी लहर को लेकर राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण आम जन वगैर काम के घर से निकलना नहीं बंद कर दिए। जिस कारण टे्रन परिचान से रेलवे ने राजस्व कम के नाम पर ट्रेन परिचालन बंद कर दिया है। इस विपदा की घड़ी में ट्रेन परिचालन बंद होने से आम जनों का आर्थिक बोझ दोगुनी हो गई है। तेजनारायणपुर से कटिहार के लिए ट्रेन किराया 30 रुपये तथा मनिहारी से कटिहार भी 30 रुपये किराया लगता था। पंरतु ट्रेन बंद होने से ऑटो या अन्य वाहनों पर कटिहार के लिए 80 रुपये तक किराया देना पड़ रहा है। ट्रेन से सफर करने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव था, पंरतु ऑटो या अन्य वाहनों पर सफर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। यह पैसेंजर ट्रेन खासकर किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। किसान कम किराये में अपने खेतों के उपजे फसल को बाजार में बेच कर अपने घर का राशन खरीदते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में ट्रेन का परिचालन होना बहुत जरूरी था। उन्होंने कहा कि ट्रेन बंद होने से मध्यम वर्ग के लोग पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें