Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVerification of Teacher Candidates Documents After Counseling Disruption in Katihar

सक्षमता टू के बचे अभ्यर्थियों का अंतिम काउंसलिंग आज

सक्षमता टू के बचे अभ्यर्थियों का अंतिम काउंसलिंग आज सक्षमता टू के बचे अभ्यर्थियों का अंतिम काउंसलिंग आज सक्षमता टू के बचे अभ्यर्थियों का अंतिम काउंसलि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 12 Jan 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के डीआरसीसी केन्द्र पर शनिवार को काउंसिलिंग से बचे सक्षमता टू परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन किया गया। सनद रहे कि शुक्रवार को काउंसिलिंग के दौरान दोपहर के 12 बजे के करीब अचानक सर्वर डाउन हो जाने के कारण अभ्यर्थियों के बीच अफरा-तफरी हो गई थी। बाद में राज्य द्वारा काउंसिलिंग स्थगित करने का आदेश आया। साथ ही रिशैड्यूल के तहत काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार के लिए 50 अभ्यर्थियों का एक स्लॉट विभाग द्वारा जारी किया गया। जिसके तहत पूरी सुरक्षा के बीच कागजातों का सत्यापन कराया गया। उन्होंने बताया कि इसमें 42 के कागजातों का सत्यापन कराया गया। वहीं एक का आधार में मिसमैच नहीं होने के कारण ओटीपी नहीं आया। जबकि तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

अभ्यर्थियों की सविधा के लिए बनाये गये 5 अलग-अलग काउंटर

स्थापना डीपीओ रुबी कुमारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पांच अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। साथ ही हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि इस तरह शनिवार को सक्षमता टू का काउंसिलिंग सम्पन्न हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें