राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं होने पर कट जाएगा नाम
बारसोई एसडीओ ने राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया है। सरकार के निर्देशों के बावजूद उपभोक्ता उदासीन हैं। यदि लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।...
सालमारी। राशन कार्डधारियो का ई-केवाईसी करने को लेकर बारसोई एसडीओ दीक्षित श्वेतम के द्वारा भी कई बार बैठक की गयी है। उसके बाद भी उपभोक्ता उदासीन बने हुए हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड में सभी लाभार्थियों को ई -केवाईसी करवाना अनिवार्य है। सरकार के द्वारा बार-बार निर्देश देने के बाद भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा अभी तक ई केवाईसी नहीं किए जाने से उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिये जायेंगे। आजमनगर प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार के द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा लोगों को जागरुक कर सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जो भी लाभुक अपने कार्ड में ई केवाईसी नहीं जुड़वाते हैं। तो उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा। इसको लेकर डीलरों को भी बार-बार विभाग के द्वारा अधिक से अधिक लोगों का ई-केवाईसी करने को लेकर आदेश दिया गया है।
वही डीलरों ने बताया कि हम लोग सुबह से शाम तक अपनी दुकानों में ई-केवाईसी करने को लेकर बैठे रहते हैं। बावजूद उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवा पाये हैं। जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओ ने बताया कि छोटे बच्चों के फिंगरप्रिंट ना होने की वजह से, कई लोग प्रदेश में रहने की वजह से, कई की शादी हो जाने की वजह से, कई नया राशन कार्ड बनवाने और कई लोगों का नाम त्रुटि होने की वजह से भी केवाईसी का कार्य प्रभावित हो रहा है। उसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों का ई- केवाईसी करने को लेकर इंटरेस्ट नहीं है। ऐसे लोगों से भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी अविलंब राशन कार्ड में जुड़वा ले, अन्यथा राशन से वंचित होना पड़ेगा।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 07 कार्यशाला में मौजूद डीलर व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।