नए स्मार्ट मीटर में 26 लाख 87 हजार का बिल, उपभोक्ता परेशान
नए स्मार्ट मीटर में 26 लाख 87 हजार का बिल, उपभोक्ता परेशान नए स्मार्ट मीटर में 26 लाख 87 हजार का बिल, उपभोक्ता परेशाननए स्मार्ट मीटर में 26 लाख 87 हजा
कदवा,एक संवाददाता कदवा प्रखंड के परभेली पंचायत अंतर्गत परभेली गांव में एक बीपीएल परिवार के एक उपभोक्ता 26 लाख 87 हजार 621 रुपए 99 पैसा का बिजली बिल आया है। बिल ने उपभोक्ता की रातों की नींद छीन ली है। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर उपभोक्ता का अधिक बिल आने की शिकायत प्रकाश में आ रहा है। अधिक बिल आने की समस्या को लेकर लोग स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध भी कर रहे हैं। साथ ही आए बिल ने कदवा के बिजली विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है।
मामला परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी उपभोक्ता चुन्नू शर्मा के घर का है। जिनका पिछले चार महीनों का बिल 26 लाख 87 हजार 621 रुपए 99 पैसा का बिजली बिल आया है। वही उपभोकता ने बताया कि अगस्त महीने में पोस्टपेड मीटर को हटाकर प्रीपेड मीटर लगाया था। इस परिवर्तन के बाद से पिछले दो महीनों का बिजली बिल बकाया था। जिसके एवज में विभाग द्वारा इतना बिल आया कि विद्युत कनेक्शन लेनेवाले उपभोक्ता का पूरे परिवार भयभीत हो गए है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे घर से बिजली कनेक्शन काट दिया जाए।
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह का असामान्य बिल आया है। यदि विभाग द्वारा लगाए गए मीटर में इसी प्रकार की खामियां सामने आती रही तो सभी स्मार्ट मीटर उखाड़कर फेंक देंगे। उपभोक्ता चुन्नू शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल बिल की समीक्षा व सुधार करने की अपील की है। वही कनीय अभियंता विशाल कुमार भगत ने बताया यह टेक्निकल इश्यू के कारण इस तरह का बिल आ गया है। पुनःबिजली बिल को सुधारा जाएगा। इस संबंध में अन्य अधिकारियों से बात की गई है। मामले को लेकर जन सुराज नेता रहमानी उर्फ अर्सलान, परभेली सरपंच अबदुल बारिक एवं ग्रामीण ने कहा कि बिजली विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गई है। इस तरह का मामला को सुधार नहीं किया गया तो बिजली विभाग के खिलाफ कोर्ट तक भी जायेंगे।
फो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।