बलुवा गांव में दो दिवसीय संतमंत सत्संग का शुभारंभ
बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। प्रवचनकर्ताओं ने बताया कि गुरु की कृपा से मोक्ष प्राप्ति संभव है। सत्संग से श्रद्धालु आत्मज्ञान प्राप्त करते हैं और जन्म मरण के बंधन से मुक्ति...

हसनगंज, संवाद सूत्र। बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ किया गया। बता दें कि प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत के बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रवचनकर्ता के रुप में सिद्धपीठ कुप्पाघाट से परमानंदजी महाराज व हरिद्वार से ज्ञानशेखरजी महाराज ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि बिना गुरु का मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलना असंभव है। सत्संग में आने वाले ही परमात्मा के कृपा पात्र बनते हैं। सत्संग से ही जीव को वह ज्ञान प्राप्त होता है, जिससे वह इस संसार के दुखों से छूटकर अनंत सुख को प्राप्त कर सकता है।
सत्संग भजन करने वाले को जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है। इसके लिए सच्चे सद्गुरु की शरण में जाकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से ही मानव को परम कल्याण की प्राप्ति होती है। मौके पर आयोजित संतमत सत्संग में बिहार, बंगाल व दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच आध्यात्मिक की गंगा में डुबकी लगाते हुए उनके प्रवचनों को सुनकर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मुखिया कंदलाल मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अरजलाल सोरेन व समाजसेवी भागवत शर्मा, गौतम कुमार, पप्पू मंडल, बिरेंद्र मंडल, कनकलाल मंडल, जयंत शर्मा, चंदन शर्मा, बिपिन मंडल, राजेंद्र महतो, देवनारायण मंडल आदि ने बताया कि आयोजित सत्संग से आज पूरा क्षेत्र महात्माओं की अमृतवाणी से लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा बलुआ ग्रामीण वासी अपना श्रमदान कर रहे हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था सहित उनके ठहराव की व्यवस्था की गई है। दीना भद्री भक्ति लोकगाथा का शुभारंभ: समेली। छोहार पंचायत के वार्ड एक में बैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय दीना भद्री भक्ति लोकगाथा का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, पंचायत समिति सदस्य विलास हरि, उपमुखिया संजय चौधरी के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल, वार्ड सदस्य अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मौजी ऋषि ने बताया कि धर्मपुर परगना स्तरीय तीन दिवसीय मेला का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। इस मेला के शुभारंभ के साथ नवनिर्मित दीनाभद्री मंदिर का भी लोकार्पण किया गया है। सफल आयोजन के लिए कोषाध्यक्ष दामोदर राय के साथ साथ अमीन ऋषि, दुलारचंद ऋषि आदि जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।