ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,युवक घायल
सरायगढ़ में एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के पास बुधवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार डब्ल्यूएचओ मॉनिटर किसलय झा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 7 Nov 2024 01:34 AM
सरायगढ़। एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के पास बुधवार को ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि भपटियाही सीएचसी में कार्यरत डब्ल्यूएचओ मॉनिटर किसलय झा बुधवार को सीएचसी से छिटही हनुमाननगर जा रहा था। एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के पास पीछे से ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक चालक किसलय झा सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।