अलग-अलग तिथियों पांच ट्रेन रहेगी रद्द
पांच ट्रेनों का परिचालन अप्रैल व मई में रहेगी रद्दपांच ट्रेनों का परिचालन अप्रैल व मई में रहेगी रद्दपांच ट्रेनों का परिचालन अप्रैल व मई में रहेगी रद्द

कटिहार, एक संवाददाता रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि अप्रैल व मई माह में अलग- अलग तिथियों को आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या- आनंद विहार एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 1 मई को, ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 25अप्रैल और 2 मई को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 28 अप्रैल और 1 मई को, ट्रेन नंबर 15706 दिल्ली- कटिहार एक्सप्रेस 29 अप्रैल और 2 मई को तथा ट्रेन नंबर 01654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 30 अप्रैल को और ट्रेन नंबर 01653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन 2 मई को रद्द रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।