Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Train Accident Claims Life of Woman in Ajmanagar

महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, जुटी भीड़

आजमनगर में खुरियाल रेलखंड पर घास काटने जा रही 40 वर्षीय रुली देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना दोपहर 11 बजे हुई जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। मृतका के पति और परिवार में गहरा शोक है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 22 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, जुटी भीड़

आजमनगर। खुरियाल आजमनगर रेलखंड पर राघोल कमलपुर गांव के बीच खेत में घास काटने जा रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। यह करीब दोपहर 11 बजे की घटना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दनिहां गांव की एक महिला खेत में घास काटने के लिए जा रही थी। इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रासिंग करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की कट कर मौत हो गई। हालांकि महिला की पहचान रेलवे ट्रैक से कुछ ही दूरी पर अवस्थित गांव दनिहां निवासी रुली देवी 40 वर्ष के रूप में हुई है। यह घटना राघौल रेलवे गेट और कमलपुर रेलवे गेट के बीच हुई है। मृतका के पति विजय शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह नाश्ता करने के बाद बोरा कचिया लेकर घास काटने के लिए निकली थी। रेलवे ट्रैक क्रासिंग के दौरान अचानक ट्रेन आ जाने के कारण ट्रेन के चपेट में आ गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतका के पति और बच्चों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतका के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने गांव उठाकर ले गए। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतका के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि महिला काफी गरीब परिवार से है। अपने बच्चों का पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत करती थी। अब बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी कौन उठाएगा इसको लेकर परिजन चिंतित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें