ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, स्पॉट पर हुई मौत
ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, स्पॉट पर हुई मौत ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, स्पॉट पर हुई मौत ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, स्पॉट पर हुई मौत ट्रक न
कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 81 पर खेरिया बाजार के समीप अज्ञात वाहन ने शनिवार की सुबह करीब 5 बजे दो बाइक सवार को कुचल दिया। इससे बाइक चालक और बाइक सवार दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा वार्ड नंबर 41 निवासी शंकर सिंह और मनसाही थाना क्षेत्र के चितौरिया पंचायत के जयनगर वार्ड नंबर 6 के निवासी राम कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों मृतक रिश्ते में एक दूसरे के समधी लगते थे। घटना की सूचना पर कोढ़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतकों की पहचान करने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद दोनों मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि 60 वर्षीय शंकर सिंह अपने चचेरा समधी 28 वर्षीय राम सिंह के साथ बाइक से फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के फुलडोभी बाइक से जा रहे थे। शंकर सिंह अपने बेटी को दमा की दवा देने के लिए जा अपने समधी के साथ जा रहे थे। राम सिंह बाइक चला रहे थे जबकि शंकर सिंह बाइक पर बैठे हुए थे। बताया जाता है कि जैसे ही वे लोग एनएच 81 पर खेरिया के समीप पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। हालांकि घटना के स्थल के आसपास के लोगों ने परिजनों को किसी ट्रक द्वारा बाइक सवार को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना में शामिल वाहन की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है। इस मामले में सड़क हादसा का केस दर्ज कर मृतकों के आश्रितों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।
तीन गांव में मचा कोहराम
सड़क हादसा में दो लोगो की मौत से तीन गांव में कोहराम मच गया है। शंकर सिंह के गांव हवाई अड्डा, राम कुमार सिंह के घर जयनगर और अपने पिता की मौत की खबर सुनकर बेटी और उसके ससुराल फुलडोभी का माहौल गमगीन हो गया।
ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में उमड़ी
पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे गांव के लोग सदर अस्पताल
सदर अस्पताल में शंकर और राम कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराते समय परिजनों की भीड़ लग गई। पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बड़ा बेटा पिंकू सिंह, सुनील सिंह, गुरु सिंह और शिव सिंह के अलावा वार्ड वासियों में सौरभ मालाकार रंजन यादव ,बेचन पोद्दार, राजेंद्र मंडल सहित कई लोग पहुंचे थे। वहीं राम कुमार सिंह के परिजनों में पिता शुक्ला सिंह,भाई ब्रह्मदेव सिंह, लाखन सिंह,प्रदीप सिंह, मां दुलारी देवी, मुखिया दीप नारायण पासवान,गौतम कुमार सिंह शहीद जयनगर के कई लोग पहंुचे थे।
परिजनों की चित्कार से गांव का माहौल हुआ गमगबीन
पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव गांव पहुंचते ही रो पड़े लोग
सदर अस्पताल में दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। हवाई अड्डा जैसे ही शंकर सिंह का शव लेकर परिजन पहंुचे कि परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग रो पड़े। मृतक की पत्नी, बेटी और बेटों के आंखों की आंसू देखकर आसपास के लोग भी रोने लगे।
जन्म से पहले ही पिता को खो दिया संतान
बताया जाता कि रामकुमार अपने परिवार का मजदूरी कर आर्थिक रूप से सहारा बना हुआ था। उसे एक छोटा बच्चा है। वहीं एक संतान को उसकी पत्नी जन्म देने वाली है। लोगों ने कहा कि रामकुमार की मौत से उनके परिवार का दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। जन्म से पहले ही संतान ने अपने पिता को खो दिया। राम सिंह के शव उसके गांव पहुंचते ही पत्नी, मां, पिता और अन्य लोगों के चित्कार से जयनगर का माहौल गमगीन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।