कदवा के दो घायलों की इलाज के दौरान हुई मौत
कदवा में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए, जिसमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। महम्मदपुर के रविंद्र राय और गोपी नगर के जबना कुमार शर्मा की मौत हो गई। घायल जीतन कुमार साह का इलाज जारी है।...
कदवा। बीते गुरुवार की संध्या कदवा के चौकी कुम्हड़ी मुख्य पथ पर हुई अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी साइकिल चालक 50वर्षीय रविंद्र राय की इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। एक अन्य 26 वर्षीय बाइक चालक गोपीनगर पंचायत क्षेत्र निवासी जबना कुमार शर्मा की शुक्रवार को सुबह सदर अस्पताल कटिहार में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल गोपीनगर निवासी जीतन कुमार साह का पूर्णिया के किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोपी नगर में मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना कदवा पुलिस को नहीं दी। महम्मदपुर पंचायत निवासी मृतक रविंद्र राय की पत्नी ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कदवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।