Tragic Drowning of 10-Year-Old Boy in Kadwa Community in Shock सधेली कुंडी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Drowning of 10-Year-Old Boy in Kadwa Community in Shock

सधेली कुंडी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत

सधेली कुंडी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत सधेली कुंडी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौतसधेली कुंडी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 19 May 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
सधेली कुंडी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत

कदवा, एक संवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार दोपहर एक बजे के करीब गोपी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में अवस्थित सधेली पुल के पास कुंडी में नहाने के क्रम में 10 वर्षीय बालक कुणाल कुमार की डूब कर मौत हो गई। घटना के बाबत जानकारी देते हुए समाजसेवी चिराग आलम ने बताया कि बच्चा रामदयाल मध्य विद्यालय का कक्षा 3 का छात्र था आज रविवार होने के कारण घर के पास ही खेल रहा था पल के पास उनकी मां जूली देवी मक्का सुखा रही थी दोपहर वह नहाने कुंड में चला गया जहां गहरे पानी में पैर फिसल जाने के कारण डूब कर उनकी मौत हो गई घटना होते ही सैकर ग्रामीण जमा हो गए जब तक बच्चों को कुंड से बाहर निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी कदवा थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद को दी गई।

सूचना पर राजस्व कर्मी ने पहुंचकर स्थल पर निरीक्षण किया वहीं कदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में की पुकार मच गई मोहल्ले में कोहराम मच गया। मां जूली देवी पिता रघुराम शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। बिलख बिलख कर मां कहती है मेरे राम लक्ष्मण की जोड़ी को भगवान वापस कर दे। मृतक बालक दो भाई दो बहन से था भाई में बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।